गुलाब उगाने के लि‍ए उन्‍नत किस्‍में 

Color रंग

Varieties किस्‍म

1. संकर टी प्रजाति की किस्‍में: ये किस्‍में संकर परपेचुअलज व टी गुलाब के संकरण से विकसित की गई हैं। इनके फूल बडे आकार, सुन्‍दर रंगों और लम्‍बी शाखाओं या डण्डियों पर लगने वाले होते हैं। विभिन्‍न रंगो के अनुसार प्रमुख किस्‍में इस प्रकार हैं।

Red लाल व सिंदूरी

क्रिश्‍चन डायर, सुपरस्‍टार, हैप्‍पीनैस

Yellow पीला

गोल्‍डन जॉएंट, पीस, पूर्णिमा

Pink गुलाबी

कान्‍फीडैंस, फर्स्‍ट प्राईज, एफिलटावर

White सफेद

तुषर, जूनब्राईट, मैसेज

Blue नीला

अनुराग, पैराडाईज, ब्‍लूमून

Mixed मिश्रित रंग

केयरलैस लव, अमेरिकन हैरिटेज

2. फलोरीबन्‍डा प्रजाति की किस्‍में: ये किस्‍में संकर टी गुलाब व बौनी पोलिएंथा के संकरण से विकसित की गई हैं। इनके फूल बडे आकार वाले गुच्छों में लगते हैं। विभिन्‍न रंगो के अनुसार प्रमुख किस्‍में इस प्रकार हैं।

Red लाल व सिंदूरी

जन्‍तरमन्‍तर, मारलीना, गैबरिला

Yellow पीला

बलिना, सनफलेयर, गोल्‍डबनी

Pink गुलाबी

क्‍वीन एलिजाबेथ, मरसिडीज, बेलिन्‍डा

White सफेद

आइसबर्ग, हिमांगनी, मारगेट मैरील

Blue नीला

शॉकिंग ब्‍लू, एंजिलफेस, लैवैन्‍डर प्रिंसेस

Mixed मिश्रित रंग

बंजारन, डांस, मधुरा

3. पौलिएंथा प्रजाति की किस्‍में

ये किस्‍में के फूल गुच्छों में लगते हैं तथा इसके पौधे बोने होते हैं। इसकी प्रमुख किस्‍में हैं:

चाईनाडॉल, आईडियल, पिंकशावर, तथा इकों

4. मिनियेचर प्रजाति की किस्‍में

ये किस्‍में छोटी पत्तियों तथा छोटे फूलों वाले गुलाब होते हें। इस प्रजाति की प्रमुख किस्‍में इस हैं:

सिन्‍ड्रेला, बेबीगोल्‍ड, रोजमैरिन

5. क्‍लाईम्‍बर एवं रैम्‍बलर प्रजाति की किस्‍में

इस प्रजाति की किस्‍में बेल वाली होती हैं। क्‍लाईम्‍बर में फूल एक स्‍थान से एक से तीन तक निकलते हैं तथा वर्ष में कई बार फूलते हैं। रैम्‍बलर में पुष्‍प गुच्‍छों में निकलते है तथा वर्ष में एक बार ही आते हैं। इनकी प्रमुख किस्‍में हैं।

क्रिमजंन ग्‍लोरी, गोल्‍डनशावर, व्‍हाईटरैम्‍बलर

6. सुगंधित गुलाब की किस्‍में

डेमास्‍क गुलाब, वीर्यवान गुलाब, कैबेज गुलाब, मुश्‍क गुलाब, देशी गुलाब आदि प्रजातियां सुगन्‍धित गुलाब उत्‍पन्‍न करती हैं। इनकी प्रमुख किस्‍में हैं

सुगन्‍धा, लाफ्रांस, पिक्‍सी, टिविंकल

New articles